
कोरबा/हरदी बाजार :– हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनएसएस अधिकारी श्री अखिलेश पांडे जी ने विद्यार्थियों को खेल के महत्व तथा उनसे होने लाभ के बारे में बताया। डॉ अनिल पांडे जी ने विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा खेल हमारे जीवन का अनिवार्य अंग होना चाहिए। खेल का मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास में अभिन्न योगदान होता है। केवल पढ़ लिखकर ही व्यक्तित्व का विकास नहीं होता अपितु सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेना भी इसके लिए आवश्यक है। डॉ आई के कौशिक ने अपने उद्बोधन में कॉमनवेल्थ गेम में विजयी प्रतिभागियों के जीवन संघर्ष का उदाहरण देते हुए बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में पिछले 5 वर्षों की खेलकूद की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा महाविद्यालय कि छात्र संख्या के अनुपात में खिलाड़ियों की संख्या बहुत ही नगण्य है।जिसके कारण खेल के क्षेत्र में महाविद्यालय को और प्रयास करने की आवश्यकता है। किसी भी मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए खेल एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। खेलकूद में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ – साथ मनुष्य में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है । आपके खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने से ना केवल हमारे महाविद्यालय का अपितु आपके परिवार का समाज का राज्य का और राष्ट्र का नाम होगा। प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में क्रीड़ा गतिविधियों के लिए पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आप और कोई भी खेल खेलना चाहते हैं तो उसके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सेक्टर लेवल पर विजयी प्रतिभागियों को शूज और ट्रैक सूट देने की घोषणा की। इस महाविद्यालय के स्टाफ शिव कुमार दुबे, डेनी सोनकर , हरनारायण कश्यप एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।