इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

निजात अभियान में थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत शासकीय अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम…

कोरबा/पाली:- पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वाररा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी  द्वारा अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं और स्टाफ को ”  नशा मुक्ति, साइबर ठगी एवम यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया  गया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निरी तेज यादव ने कहा की नशा नाश का जड़ है ,नशा करने वाले अपने कमाई का पैसा नशे का सामान खरीदने में खर्च करते है , जबकि उसी पैसे से अपने परिवार के विकास के लिए कार्य किया जा सकता है ।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट