इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

नवनियुक्त सहायक प्राध्यापको ने मुख्यमंत्री के नाम से विधायक पुरुषोत्तम कंवर को सौपा ज्ञापन…

कोरबा/हरदीबाजार:- शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापको ने राज्यपाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम विधायक पुरुषोत्तम कंवर को पूर्ण वेतन दिए जाने के मांग से सबंधित ज्ञापन सौपा गया है ज्ञात हो की वर्तमान में में नियुक्त हुए उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापको को स्टाइपेंड दिया जा रहा है । इस नियम के तहत,सहायक प्राध्यापको के वेतन में, प्रथम वर्ष 30% ,द्वितीय वर्ष 20% , तथा तृतीय वर्ष 10% की कटौती की जा रही है । इस कारण प्रत्येक सहायक प्राध्यापक को प्रतिमाह , 20 से 25 हजार रूपये का नुकसान हो रहा है। उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के विज्ञापन में स्टाइपेंड का कोई उल्लेख नहीं होने के बाद भी उनके वेतन में अन्याय कटौती की जा रही है,नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक विक्रम कुमार,राजेंद्र पैकरा,अंजली कंवर,पुरुषोत्तम सिंह कंवर,अखिलेश उइके,रघुराज सिंह तंवर,कुलवंत तिर्की ने विधायक महोदय को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।