
सारंगढ़ बिलाईगढ़:- कांग्रेस के छात्र शाखा NSUI जिला सचिव डेविड कुर्रे ने प्रेस के माध्यम अपनी बात कही | डेविड कुर्रे ने कहा कि नल जल योजना लोगों के लिए बन रहा है जी का जंजाल दूसरे तरफ भाजपा नेता इस योजना को सफल बता रहे है जबकि देखने में पूरा ढब पढ़ा हुआ हूं और ग्रामीण लोगो के लिए बरसात के दिनों में गली मोहल्लों में चलना मुश्किल बन गया है | आगे युवा छात्र नेता कुर्रे ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत कटेकोनी में महीनो भर पहले काम शुरू किया गया था गड्ढो में पाइप तो लग गया है लेकिन ढलाई नही किया गया है जिससे पानी गिरने के कारण गड्ढो में पानी भर गया है जिससे सभी ग्रामवासी को चलने फिरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | ठेकेदारों से इस विषय मे बात करने से सिर्फ बोलते है जल्द ही करवा देंगे | बरसात का दिन आ गया है ऐसे में लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस प्रकार का लापरवाही बहुत ही दुःखत है इसे केंद्र सरकार की नाकामी कहे या ठेकेदारों की लापरवाही।