
कोरबा/हरदी बाजार:- दिनांक 03/12/22 को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार में लगातार लंबित प्रकरणों का निराकरण का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 05/12/22 को हरदीबाजार पुलिस को अपराध क्रमांक 550/2021 धारा 420 भादवि. के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
प्रार्थी भोलाराम पिता स्व. गया प्रसाद गोड़ उम्र 66 वर्ष निवासी ग्राम सांधीपारा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर की लिखित रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था, प्रकरण में प्रार्थी की मॉ श्रीमति पुराईन बाई पिता स्व. श्री मदन सिंह की ग्राम रामपुर घुनघुटीपारा में शामिल खाते की पैतृक भूमि स्थित है, जिसमें आरोपी देवनाथ पोर्ते वगैरह खातेदार है। प्रार्थी की मॉ पुराईन बाई के शामिल खाता ग्राम रामपुर घुनघुटीपारा स्थित खसरा नंबर 32,49 कुल रकबा 4.88 एकड़ को आरोपी देवनाथ पोर्ते, सोनमत बाई, भगवती बाई, समार सिंह, दुखनी बाई मिलकर दिनांक 07.05.2012 को दीपका निवासी इन्द्रपाल सिंह कंवर को बिक्री कर दिये तथा उक्त जमीन के अन्य खातेदार पुराईन बाई की सहमति या पॉवर ऑफ एटर्नी लिये बगैर पंजीयन किया गया है एवं पंजीयन दस्तावेज में दुखनी बाई के स्थान पर सफरी बाई पति स्व. परदेषी सिंह द्वारा पंजीयन किया गया है। इस प्रकार आरोपीगण एक राय होकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर शामिल खाते की जमीन को बिक्री किये है। आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से प्रकरण के फरार आरोपियों को आज दिनांक 05.12.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक संजय चंद्रा, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कमलेश साहू की रिपोर्ट