इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

बोईदा में किया गया भोजली विसर्जन…

कोरबा/हरदीबाजार :- ग्राम बोईदा में भोजली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं और बच्चों ने भोजली गीत गाते हुए भोजली को गांव के बड़े तालाब में विसर्जन किया गया। बच्चों ने एक दुसरे को भोजली भेंटकर मितान और गिया बदने की परंपरा निभाई। भोजली विसर्जन के दौरान युवतियां और महिलाएं अहो देवी गंगा,देवी गंगा लहर तुरंगा,हमर भोजली दाई के भीजे आठों अंगा गीत गाते हुए चल रहे थे । गांवों में इस त्योहार को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी पारंपरिक रस्मों के साथ तालाब में भोजली विसर्जन किया गया। इस तरह सराईपाली, ओढ़ालीडीह में भी भोजली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तम पटेल, नंदलाल पटेल, संतोष पटेल, तुंगन पटेल, दुर्गेश मरावी,भोजराम जगत, राजकुमार मरावी,गितेश,सुधेश,केतन,सुरज, तुलाराम,मनीष, लवमनी, गीतांजलि,दिशा, पूर्वी, अंजनी,नंदनी,लल्ला,रामकुमार मरावी,बलदेव जगत सहित बड़ी संख्या में बच्चों व महिलाएं उपस्थित थे।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट