
कोरबा :- शिव महापुराण कथा अमृत उत्सव, सामूहिक विवाह, पार्थिव शिव लिंग पूजन, रुद्राभिषेक, दुर्गा पंडाल प्रगति नगर दीपका में कथा व्यासपीठ पर परमपूज्य गुरुदेव श्री रमाकांत महाराज जी राष्ट्रीय भागवताचार्य के सानिध्य में विशाल रुद्राक्ष वितरण सामूहिक विवाह कार्यक्रम हिंदू जागरण भागवत विशन एवं दुर्गा पूजा उत्सव समिति प्रगति नगर दीपका के तत्वाधान पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ शिव महापुराण अमृत महोत्सव में क्षेत्र के लोग पुण्य का लाभ ले रहे हैं।
