इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

थाना सरसीवा पुलिस द्वारा माननीय जेएमएफसी न्यायालय भटगांव द्वारा जारी 6 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी 2 लोगो को किया गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़:- पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के आदेशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ (पुलिस) के निर्देशन पर, माननीय जेएमएफसी न्यायालय भटगांव के प्रकरण क्रमांक 79/16 शा. वि. नन्द कुमार धारा 294 506 323 34 भादवी के 6 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी 01. सुनील कुमार पिता यादराम विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष 02. नंद कुमार निराला पिता महेश निराला 18 वर्ष साकीननान सरधाभाठा थाना सरसीवा पुलिस द्वारा पता तलाश कर दिनांक 28/11/2022 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय भटगांव पेश किया गया।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह व प्रधान आरक्षक 211 रोहित लहरे आरक्षक 802,827, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

मोहन लहरे की रिपोर्ट