
सारंगढ़-बिलाईगढ़ :-दिनांक 29 11 2022 को पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी विनोद कुमार श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास पिता रामलाल श्रीवास उम्र 32 वर्ष साकिन सरसीवा थाना सरसीवा द्वारा प्राथिया को शादी का प्रलोभन देकर लगातार बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर थाना सरसीवा में अपराध क्रमांक 459/ 2020 धारा 366 376 (2)(n) भादवी कायम कर आरोपी विनोद कुमार श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जुडिशियस रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण की कार्यवाही में उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह व प्रधान आरक्षक 264 विकास तिवारी व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
मोहन लहरे की रिपोर्ट