इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा महुआ शराब परिवहन करते एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

बिलाईगढ़:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़  संजय तिवारी के निर्देशन पर, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 07 ,02, 2023 को  मुखबिर की सूचना पर  एक लड़का अपने मोटरसाइकिल में शराब परिवहन करने हेतु रखा है कि सूचना पर तिकरीपारा  बिलाईगढ़ के पास मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी लेने पर काले रंग के बैग में भरा सफेद झिल्ली में पैक महुआ शराब हाथ भठ्ठी का बिक्री करने  रखे परिवहन करते रंगे हांथ पकड़ा गया। आरोपी चंद्रप्रकाश नवरत्न उर्फ़ चंदू पिता कुंजराम नवरत्न उम्र 28 वर्ष साकिन बगलोटा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 90 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 ₹ एवं मोटरसाइकिल क्र, CG 04 KS 3027 कीमती ₹30000 जुमला कीमती  ₹39000 को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मान- न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी बिलाईगढ, ASI भार्गव  आर,यशवंत लखन जट्वर एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।