इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

ढाई साल से फरार चल रहे 34(2) के आरोपी को किया गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़:- पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देश एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलाईगढ़ विजय चौधरी एवं उनके स्टाफ ने ढाई साल से फरार चल रहे 34(2) आबकारी अधिनियम के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दिनांक 10 अगस्त 2020 को तात्कालिक थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक तारेस साहू द्वारा ग्राम दुरूमगढ़ में रेड कार्यवाही कर 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया था। उक्त कार्यवाही में आरोपी परदेसी केवट पुलिस को देखकर फरार हो गया था और तब से ही वह पुलिस की पहुंच से बाहर था। थाना प्रभारी विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी की पतासाजी तेज कर दी और मुखवीरों को आरोपी की हर संभव पता तलाश में लगा दिया। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी परदेसी केंवट ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से उसे बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह एवं आरक्षक हेमंत जाटवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मोहन लहरे की रिपोर्ट