इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

डेविड कुर्रे के नेतृत्व में छात्रों ने ली एनएसयूआई की सदस्यता

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- छत्तीसगढ़ NSUI  के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे एवं जिलाध्यक्ष सारंगढ़ – बिलाईगढ अभिषेक शर्मा के निर्देशानुसार एवं पूर्व शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी के मार्गदर्शन में आज NSUI के सदस्यता को लेकर ग्राम पंचायत कटेकोनी में डेविड कुर्रे के नेतृत्व में सी.पी.एम. कॉलेज एवं पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय के गांव के छात्रों ने NSUI छात्र संगठन में हुए सम्मिलित जिसमे राज आजगले,रविन्द्र कुर्रे , प्रमोद निराला, मनीष निराला,पंकज जाटवर,जसवंत निराला,भानुप्रताप कुर्रे,हेमंत कुर्रे,सूरज बंजारे उपस्थित रहे।

सभी छात्र छात्राओं को बधाई आप सब के हित के लिए सदैव NSUI मजबूती से काम करते रहेगी।

मोहन लहरे की रिपोर्ट