
कोरबा:- आज दिनांक को मुखबीर द्वारा सूचना दिया कि घुईचुया जंगल मे कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.), के द्वारा तत्काल तस्दीक़ एवं कार्यवाही करने हेतु आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ईश्वर त्रिवेदी (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में चौकी चैतमा से चौकी प्रभारी सुरेश जोगी प्रधान आरक्षक विनोद खलखो एवं सायबर सेल कोरबा की टीम स.उ.नि अजय सिंह आरक्षक गंगा राम तोड़े ,आशीष साहू,सुनील यादव, विपिन बिहारी,योगेश राजपूत,विकाश कोसले विष्णु पाटले की संयुक्त टीम के साथ दबिश देने पर उपरोक्त व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर उनके पास एवं फड़ से जुमला रकम 9930 रुपये ,52 पत्ती ताश, 4 नग मोटरसाइकिल को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है ।
आरोपीगण :-
(1)क्लेस्वर प्रसाद पिता जगनाथी कश्यप 37 साल निवासी राजकम्मा थाना कटघोरा,(2)बाबू सिंह पिता तिहारू सिंह 35 साकिन सुतर्रा थाना कटघोरा,(3) ओमप्रकाश पिता राम प्यारी जांगड़े 25 साल साकिन राजकम्मा थाना कटघोरा,(4)इंद्रपाल कांत पिता प्रीत राम 51 साल चैतमा,(5) पंकज कुमार पिता जगदीश खांडे 26 साल राजकम्मा थाना कटघोरा