इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने बरपाली मड़वारानी सहित दर्जनों से ऊपर ग्राम पंचायतों में बदहाल व लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठ मांगों का किया समर्थन

छत्तीसगढ़/कोरबा:- भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने बरपाली मड़वारानी सहित अन्य दर्जनों से ऊपर ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बिजली की समस्या बदहाल व लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन में बैठकर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना का समर्थन किया। जिले के उपाध्यक्ष झामलाल साहू के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों व आश्रित ग्रामों ग्राम बरपाली,पुरैना, मड़वारानी, कोथारी नाका, मोहरा,गितारी, चिचोली, बगदर, देवला पाठ भवानी जमनीपाली, झीका, कचोरा,भलमडा सहित अन्य ग्रामों की विद्युत समस्या को लेकर तथा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित की गई थी। भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने मांगों को जायज बताया सरप्लस बिजली वाला राज्य आज बिजली कटौती में प्रदेश में पांचवें स्थान पर हैं। बिजली बिल हाफ का वादा बिजली हाफ होने के साथ बिजली महंगी हो गई।

जिला उपाध्यक्ष झामलाल साहू ने कहा विभिन्न मुद्दों जैसे फीडर में काम कर रहे पदस्थ कर्मचारियों की अन्यत्र स्थानांतरण करने, व उनके सकारात्मक प्रयासों से ग्राम पंचायत परसवानी में प्रस्तावित 11 केवी सब स्टेशन पूरी करने मड़वारानी में विद्युत सुधार, जेई की अनुशासनहीन रवैया जैसे मांगों को लेकर दिया धरना आयोजित की गई थी जिस पर तत्काल शीघ्र ही लिखित में आश्वासन दी गई है तथा इस समस्या का जल्द से निराकरण करने की बात कही गई है यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी।धरने को जिला महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा अजय कंवर समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो,ग्राम सरपंचों, जिला मंत्री युवा मोर्चा नरेंद्र बिंझवार ने भी संबोधित किया इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि साहू, कुदमुरा के अध्यक्ष व दीक्षित देवांगन सहित अनेकों स्थानीय ग्राम वासियों पंचायत जनप्रतिनिधिगढ़ उपस्थित थे।