इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

जन चिंतक मंच के द्वारा रजगामार के नवीन थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी का स्वागत कर एवं सौजन्य मुलाक़ात किये

कोरबा:-आज दिनांक 21 /11/2022 में जन चिंतक मंच रजगामार नगर इकाई द्वारा रजगामार के नवीन थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी का थाने रजगामार में स्वागत किया गया जिसमें नगर इकाई अध्यक्ष पुणिराम खैरवार तथा नगर के समस्त कार्यकर्ता भी शामिल हुए एवं संगठन महा प्रमुख अरुण कुमार सरकार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।