इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक

जनपद उपाध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा रामप्यारी जाखड़ ने उदारदा मेला का किया भ्रमण

पोड़ी उपरोड़ा जनपद उपाध्यक्ष रामप्यारी जाखड़ एवम प्रकाश चंद्र जाखड़ ने ग्राम पंचायत बैरा के उदारदा पर्यटन स्थल का भ्रमण किया एवम लोगो को नव वर्ष कि सुभकामनाये भी दिए रामप्यारी जाखड़ ने कहा पुरानी संकृति को ध्यान रखते हुए यह उदारदा में स्थित मंदिर में लोग पहुंच कर पूजा अर्चना करते हैं और उत्साह मानाते हैं यह मेला आने वाले दिनों में छेत्र का प्रचार भी करेगा जिससे बाहरी लोगों का आवागमन बढ़ेगा जिससे छेत्र का विकास भी होगा जनपद उपाध्यक्ष रामप्यारी जाखड़ ने पूजा अर्चना करने के बाद ग्रामीणों से मुलाकत भी किए उसके बाद मेले में लगे दुकानों से खरीददारी भी किए मेले में मौजूद सरपंच बैरा ईश्वर सिंह आर्मो भी उपस्थित थे।