इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

छात्रों और किसानों की पटवारी सम्बन्धी परेशानियों को लेकर एनएसयूआई पहुंची एसडीएम कार्यालय

सारंगढ़-बिलाईगढ़:- छत्तीसगढ़ की सरकार छात्र हितैसी एवं किसान हितैसी सरकार है उसके बावजूद भी छात्रों एवं किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पटवारी अपनी निजी कार्यालय में व्यस्त रहते है। और अपने क्षेत्र में उनकी उपस्थिति नही के बराबर रहती है, जिससे छात्रों, किसानों एवं आम जनता को उनके आगे-पीछे घूमकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर एसडीएम महोदया द्वारा समस्या का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया । उक्त समय में NSUI जिला महासचिव अमर जांगड़े, सत्यम बाजपेयी, सुभम यादव, राजा हिमांशु रावत, अविरल यादव,अरमान जांगडे, सन्नी, नरेंद्र, तरुण ओमप्रकाश,अभिषेक, सुभम, आशीष सुनील, तथा अन्य NSUI के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति थी।