
सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- NSUI जिला सचिव डेविड कुर्रे ने कहा कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ में हुये भाजपा नेताओं का हत्या बहुत दुःखत है,लेकिन घटना को लेकर भाजपा राजनीति कर रहे है और कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है।युवा छात्र नेता डेविड कुर्रे ने आगे बताया कि 2013 में छत्तीसगढ़ में हुए झीरम घाटी हमला का अभी तक कोई ठोस जांच नही हो पाया है। जिसमे हमारे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत 32 लोगो की हत्या कर दी गयी थी। उस समय दस सालों से भाजपा का शासन थे,झीरम घाटी में हुए हमला देश के इतिहास में एक साथ एक पार्टी के इतने बड़ी संख्या में नेताओं की कभी हत्या नही हुई थी।मैं पूछना चाहता हु भाजपा के बड़े – बड़े दिग्गज नेताओं से आखिरकार इस घटना का जिम्मेदार कोन है।
मोहन लहरे की रिपोर्ट