
कोरबा :- भिलाई बाजार में महिला समिति व समस्त ग्राम वासियों के माध्यम से दिव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया हैं, कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास श्री प्रणव महराज जी ने कहा कि चिंता और चिता दोनो एक समान है दोनो ही मनुष्य को जलाती है फर्क बस इतना है कि चिंता जिंदा मनुष्य को जला देती है और चिता मरने के बाद जलाती है , इसलिए संसार में अधिक चिंता नहीं करना चाहिए बल्कि प्रभु का चिंतन करना चाहिए और मानव जीवन को सफल बनाना चाहिए , कथा के द्वितीय दिवस पर महराज जी से श्री शुकदेव जन्म और महाभारत की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि भाई भाई में परस्पर प्रेम होना चाहिए क्योंकि अपने ही अपने के काम आते है ,कथा स्थल में हर दिन भक्तो की संख्या बढ़ रही है कथा में भिलाई बाजार समेत आस पास के गाव के ग्राम वासी भी कथा का रसपान करने पहुंच रहे है।