इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

चंदाई में तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत,सरपंच चित्रलेखा मनहर ने जिला बनाने पर विधायक जी का किया जोरदार अभिनंदन

सारंगढ/कोसीर:- ग्राम चंदाई में तीन दिवसीय भव्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह का आयोजन रखा गया है आज प्रथम दिवस भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, श्रीमती चित्र लेखा हृदय मनहर सरपंच चँदाई,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य,रमेश खुंटे ब्लॉक अध्यक्ष अनु0जाति प्रकोष्ठ ,भगत राम यादव एवं अन्य अतिथिगण व समस्त ग्रामवासी शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा के पश्चात जैतखाम में परिक्रमा कर अतिथियों ने जैतखाम ध्वजा चढ़ाया तत्पश्चात श्रीमती उतरी जांगड़े व अतिथियों ने गुरु घासीदास जी के जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की आगे आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग ने संबोधित करते हुए सभी को गुरु घासीदास जयंती की बधाई दी  परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग में चलने आह्वान किया आगे कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक ने संबोधित करते हुए परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चल कर समाज को आगे बढ़ाने का और नशा पान त्याग करके बच्चों को पढ़ाने आह्वान किया और कहा कि भले एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ाओ उन्होंने आगे कहा कि हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है एवं नशे की गर्त में डूब रहा है

जिसे हम सब को समझना है और अपने बच्चों को बढ़िया पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाना है साथ ही उन्होंने ग्राम चँदाई के निवासियों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन द्वारा वर्षों से बसे लोगों को बेदखल करने की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ने देने व सदैव ग्राम वासियों के साथ खड़े रहने के लिए सभी को आश्वस्त की साथी ही ग्राम वासियों की मांग पर रंगमंच निर्माण के लिए 2.50 लाख की घोषणा कर सौगात दी अंत में  गुरु घासीदास जी की जयकारा लगाते हुए सभी को जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद ली अंत में सरपंच श्रीमती चित्रलेखा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सब के लिए परम सौभाग्य की बात है कि आज हमारे बीच सारंगढ़ जिला निर्माणकर्त्ता उपस्थित है 50 वर्षों की मांग को हमारी विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने पूरी की है जो ऐतिहासिक है ऐसे विधायक हमें बार-बार चाहिए आप सब ने कार्यक्रम में आए आप सभी का मैं आभार प्रकट करती हूं इस अवसर पर प्रमुख रूप से चौका महंत  घुरवादास जी,प्रह्लाद गोविंद कुर्रे,मंच संचालक रमेश खूंटे अध्यक्ष  ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी अनु.जाति  चित्रलेखा मनहर सरपंच,सुनीलवारे,सिद्धू खूंटे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुकृत कुर्रे ,सरिता मल्होत्रा, बृजेश कुर्रे महेत्तर खूंटे,भजोराम खूंटे सम्मे लाल खूंटे, हीरालाल खूंटे,श्रवण भरद्वाज, नन्दू जोल्हे ,घासी खूंटे, राहुल खूंटे, पावाराम बधेल  सहदेव कुर्रे,दिनेश कुर्रे,भरत भारद्वाज,बाबूलाल भारद्वाज,अमित कुर्रे ,विजय कुर्रे,सी0एल0इजारदार जी ,कुनाल कुर्रे,अशोक खूंटे,रामलाल बघेल,शंकर,राजेश,मुन्ना मनहर ,प्रिन्स,आत्माराम यादव जी एवं समस्त ग्राम वासी चंदाई उपस्थित रहे।