इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

ग्राम भिलाई बाजार तिलहा भट्ठा में 14 से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन 14 नवंबर से 21 नवंबर तक बहेगी राधा नाम की गंगा

कोरबा/हरदी बाजार :- कोरबा के ग्राम भिलाई बाजार की तिलहा भट्ठा में संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन 14 नवंबर सोमवार से प्रारंभ होगा,14 नवंबर को कथा प्रारंभ होगी 21 नवंबर को यज्ञ हवन सहस्त्रधारा स्नान के बाद पूर्णाहुति एवं भागवत जी की विदाई संपन्न होगी , कथा व्यास के रूप में कथा वक्ता श्री प्रणव महाराज जी ग्राम बाहन पाठ वाले रहेंगे , पावन कथा प्रारंभ करने के पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी ग्राम भिलाई बाजार आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को भव्यता देने की पूरी तैयारी कर ली है श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से समस्त ग्राम वासियों में हर्ष उल्लास व भक्तिमय माहौल बना हुआ है । कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रति दिन रसपान कराई जाएगी कथा श्रवण करने हेतु सभी भक्तों वृंद सादर आमंत्रित हैं ।