इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

ग्राम पंचायत सिरली में छत्तीसगढ़िया ओलपिंक खेल का हुआ समापन

कोरबा/हरदीबाजार:- ग्राम पंचायत सिरली में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब द्वारा किया गया । इसमें कबड्डी, फुगड़ी, रसा खींच, बाटी, भौरा आदि खेल का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महिला समूह की महिलाओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिऐ एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सेवक राम मरावी,जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, उप सरपंच सुकालु राम पटेल, जनकुराम पोर्त जी, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष मधुर सिंह पोर्ते, उपाध्यक्ष भूपेंद्र पोर्ते, सचिव हिमांशु डिक्सेना, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल,  सह कोषाध्यक्ष बीरबल पटेल,शिक्षक शिव पटेल,बुदेश्वर सोनवानी सहित  प्राइवेट स्कूल शिक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।