इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बोईदा में महिला एवं बाल विकास परियोजना हरदीबाजार के तत्वावधान में महिला जागृति शिविर का आयोजन

कोरबा/हरदीबाजार:- महिला एवं बाल विकास परियोजना हरदीबाजार के तत्वावधान में महिला जागृति शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बोईदा पंचायत भवन में किया गया । पर्यवेक्षक सहोद्रा साहू ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी । इस दौरान अतिथियों द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म अदा की गई ।  कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल, जनपद सदस्य जमुना देवी उत्तम पटेल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, रघुराज सिंह उइके,शिव लाल यादव, सिसटर अनिता यादव, सविता पंथ, सुमन जगत,आंगनबाडी कार्यकर्ता सरस्वती श्रीवास,सविता मरावी,गेंदेश्वरी मरावी,वीणा मरावी,नंद कुमारी पटेल, वर्षा पटेल,रूखमणी मरार,रूखमणी महिलांगे, फुलेश्वरी पटेल, मुंगा पटेल, गायत्री मरकाम,प्रभा,अन्नपूर्णा, शिव कुमारी,दमयन्ती,राधिका राठौर, यशवन्ती,संतोषी,गौरी,सत रूपा,नंदनी,अनिता सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी व आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही ।।