
सारंगढ़/बिलाईगढ़ :- ग्राम पंचायत कटेकोनी में छोटे बच्चों व छात्रों द्वारा आयोजित 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा छात्र नेता डेविड कुर्रे के द्वारा किया गया। NSUI जिला सचिव डेविड कुर्रे ने छोटे बच्चों को उनके उज्वल भविष्य की कामना किये और स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा व खेलो के प्रति रुचि बनाये रखने की बात कही। जिसमें लकी चौहान, माइकल चौहान ,वाशु चौहान , महेश कुर्रे ,लकी कुर्रे , उमेश यादव , रुद्रा यादव , समीर यादव , साहिल यादव , देवराज यादव , अनुजराज कुर्रे ,कुनाल यादव , हितेश खूंटे , मुकेश कुर्रे , साहिल कुर्रे , हेमन्त कुर्रे , सुमित कुर्रे ,सागर जांगड़े , संतोष कुर्रे , राहुल कुर्रे , राजू कोशले , समीर कुर्रे , युवराज कुर्रे , हेमन्त कुर्रे , अमन जांगडे , रंजीत कोशले उपस्थित रहे।
मोहन लहरे की रिपोर्ट