
कोरबा/धतूरा:- पाली ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धतूरा में HECB एनर्जी की टोकन ऑफिस से उड़ने वाला धूल डस्ट पूरा गांव के घरों तक घुस रहा और आम जनता को बीमारियों के लिए न्योता दे रहा और हिंद एनर्जी को जब सूचना दिया जाता है रोड में पानी छिड़काव के लिए तो उनके द्वारा कोई भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया जाता और ना ही अपने जगह को बाउंड्री वाल करता है जो की धूल दस्त की वजह से वहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं फिर भी हिंद वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता जब हिंद एनर्जी जीएम के के तिवारी को जब इसके बारे में सूचना दिया जाता है तब भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही किसी प्रकार का एक्शन लेते हैं नजरिया देखने में ऐसा लगता है कि आम जनता को इन लोग कुछ नहीं समझते भले ही गांव में टोकन ऑफिस डाला हुआ है लेकिन इन्होंने आज तक सीएसआर मत से ₹1 भी खर्च नहीं किए और ना ही ग्राम धतूरा वालों को इस से कोई फायदा है,और जैसे कि आप देख रहे हैं बरसात लगभग आने वाला है अगर पानी गिरता है तो धूल डस्ट डीजल ऑयल कि पानी खेतों में जाती है जिससे फसल भी खराब होता है इस विषय में जनपद सदस्य संतोषी अशोक पाटले सरपंच अमृता इंद्रावण सिंह पोर्ते उपसरपंच बिंदेश्वरी परमेश्वर राठौर से हमारी बात हुई उनका भी कहना है आम जनता को हिंद एनर्जी के टोकन ऑफिस से कोई भी प्रकार से परेशानी नहीं होना चाहिए और हिंद एनर्जी अपना प्रदूषण कम करें और नियमित तौर से पानी का छिड़काव करें और अपना बाउंड्री वॉल जल्द से जल्द कराएं ताकि जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।
