इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में पारस्परिक तिहार हरेली बड़ी धूमधाम से मनाया…

कोरबा/नोनबिर्रा:- दीपका क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा सहित ग्रामीण क्षेत्र में आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान सभी किसान अपने हल और कृषि औजारो की पूजा अर्चना किए साथ ही बैल जोड़ियां के सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की भोग अर्पित किए यहाँ तिहार सावन मास का पहेला पर्व है आज के दिन लोग भेलवा के पेड़ की ढहनी में हल्दी लगा कर घर प्रवेश द्वारा सहित खेत खिलहान में लगाया गया ताकि बुरी शक्तियों से बचा जा सके  वही बच्चो द्वारा गेड़ी का खूब मजा लिए।

इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से गोलू श्रीवास की रिपोर्ट