
सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- दिनांक 5-11- 2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छिंद गठिया डीपा पारा में कुछ लोग गौ मांस की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाना प्रभारी विजय चौधरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर दबिश दी गई जहां पुलिस गाड़ी को देखकर कुछ आरोपी फरार हो गए। मौके पर आरोपी भीखम मीरी पिता रोशन लाल मिरी उम्र 45 वर्ष साकिन धरदई थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा गौ मांस को कटिंग करके बेचते हुए पाया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी भीखम मीरी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । शेष फरार आरोपियों की पता तलाश पुलिस कर रही है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कृष्णा महंत, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर एवं 112 टीम की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से मोहन लहरे की रिपोर्ट