
बिलासपुर/सीपत:- शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिवसीय महायज्ञ का सुभारम्भ शांतिकुंज हरिद्वार से टोली का शुभ आगमन होगा नौ कुंडली नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ आज से शुभारंभ किया जा रहा है नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ भव्य मंगल कलश शोभायात्रा झांकी के साथ की जा रही है सर्वविदित है कि इस कलयुग में बुद्धि वाद के विज्ञान के प्रगति से भौतिक सुख-सुविधाओं का अंबार लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर दृबुध्दि के चंगुल में फंस कर संपूर्ण मानवता को पीड़ा व पतन की बेड़ियों से जकड़ दिया है फलस्वरूप यह स्वतंत्र अनीति अन्याय अधर्म व आपदा को बोलबाला का दिखाई दे रहा है ऐसी विषम परिस्थिति में धार्मिक यज्ञ अनुष्ठान ग्राम गुड़ी द्वारा किया जा रहा है जिसने भव्य शोभा यात्रा व झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है देव माता गायत्री युग ऋषि मूर्ति वंदनीय माता भगवती देवी जी का पहला स्वरूप दिव्य संरक्षण में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिवसीय महायज्ञ कराने शांतिकुंज हरिद्वार से टोली का शुभ आगमन होगा जिसमें ग्राम गुड़ी वासियों द्वारा सहित यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेकर विविध संस्कारों व लाभ उठा कर पुण्य अर्जित करेंगे वह अपने जीवन को केवल भौतिक नहीं वरन अधात्विक संपदा से विभूषित कर अपने जीवन को सफल बनाएंगे जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है व साथ ही शाम कालीन हर रोज चार दिवसीय राम लीला का आयोजन भी किया गया है जिसमे कन्हैया साहू, आशीष यादव के द्वारा उनकी टोली राम लीला का मनमोहन प्रस्तुति की जाएगी जिसमे ग्रामवासियो का विशेष सहयोग व योगदान बना हुआ है।