इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

गलती हो जाये तो प्रायश्चित जरूर करे – आचार्य हेमंत तिवारी

कोरबा/छिंदपुर :- श्रीवास परिवार के ओर से वार्षिक श्राद्ध मे आयोजित श्रीमद भगवदगीता कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथा व्यास आचार्य हेमंत तिवारी ने मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नही । लेकिन ऐसे समय रहते सुधार और प्रश्चित  जरूरी है । ऐसा नही हुआ तो गलती पाप की श्रेणी मे आ जाति है। कथा व्यास ने पांडवो के जीवन मे होने वाली श्री कृष्णा की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया । कहा की परिक्षित कलयुग के प्रभाव के करण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं । उसी के पश्चाताप मे मे वह शुक्रदेव जी के पास जाते हैं भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश हैं जो जीवन मे परेशानियों का उत्तम समाधान देती है । साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती हैं । कथा व्यास ने कहा की द्वापर युग मे धर्मराज युद्धि िष्ठ र  ने सूर्यदेव् की उपासना कर अक्षय‌पात्र को प्राप्त किया । पूर्वजो ने सदैव पृथ्वी का पूजन व रक्षण  किया । भागवत के श्रोता  के अंदर जिज्ञासा और श्रद्धा होनी चाहिए । परमात्मा दिखाई नही देता हैं वह हर किसी मे बसता है । इस अवसर पर श्रीवास परिवार सहित ग्रामवासी  व आस पास गांव के श्रोता मौजुद रहे । श्रीमद्भागवत कथा जीवन के सत्य का ज्ञान कराने के साथ ही धर्म और अधर्म के बीच के फर्क को बताती है । कथा श्रावण से सूना जीवन धन्य हो जाता हैं।