
कोरबा:- कोरबा नगर निगम क्षेत्र में फ्लोरा गारमेंट्स स्टोर्स का नगर निगम के वार्ड पार्षद भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों ने पार्षद नरेंद्र देवांगन का बुके भेंट कर स्वागत किया। गारमेंट्स के खुले जाने अंचल के लोगों को सुविधा होगी पार्षद श्री देवांगन ने फ्लोरा गारमेंट्स के संचालक को बधाई दी इस अवसर पर भाजयूमो मंडल मंत्री आशीष दीवेदी,पूनम, लता, मीना,नरेन्द्र देवांगन,रुकमणी आराधना राम कुंवर शारदा अनीता यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

