इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

कोहड़िया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सुपर किंग्स को हराकर कसरेंगा की टीम बनी विजेता,प्रतियोगिता का हुआ समापन

कोरबा:– के.पी.एल क्रिकेट  प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुपर किंग्स बनाम कसरेंगा के मध्य खेला गया । फाइनल मैच दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक रहा। सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कसरेंगा की टीम ने  लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट से जीत कर केसीसी कप को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु रहे। मैन ऑफ द सीरीज राहुल को दिया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पूर्व विधायक लखन देवांगन उपस्थित थे साथ ही भाजपा के जिला सह प्रभारी गोपाल साहू वरिष्ठ भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल एवं वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन मंचस्थ थे। पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने विजेता टीम को बधाई दी तथा उप विजेता टीम को और अच्छे से प्रदर्शन करने की बात कही साथ ही खेल के महत्व को बताया। हमारे जीवन में खेल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है इससे शारीरिक एवं मानसिक लाभ मिलती है। सभी को अपने जीवन में खेल को स्थान देना चाहिए कार्यक्रम को जिला सह प्रभारी गोपाल साहू एवं वरिष्ठ भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल के साथ वार्ड पार्षद भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने भी संबोधित किया,मंच पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकुंद सिंह कँवर,रजनीश देवांगन,बिहारी रजक,पुनीराम साह,कृष्णा दिवेदी भी उपस्थित रहे

के.पी.एल क्रिकेट  प्रतियोगिता काकेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने मेंरवि पोतेॅ, आशिष द्विवेदी,दीनदयाल यादव,मूलचंद पटेल,अतुल सोनी,रवि देवांगन,कृष्णा यादव,विजय  चौहान,शंकरदास,शिवनाथ,प्रशांत, मनोज राव,दीपक,हेम सागर, सौमेन्द्र वानी,लखपत, टुकटुक,करन खलखो, पप्पू चंद्रा,संदीप,शौर्य, आयुष, चंद्र प्रकाश,सतीश मानिकपुरी,राजू पटेल,राहुल, विजय कंवर,अशोक चौहान,धनेस्वर चंद्रा,भागवत सिदार,दुर्गा बरेठ, आशिष चौहान, गोरे कंवर वार्ड क्रमांक 16 युवा साथियों का विशेष योगदान रहाभी उपस्थित रहे,केपीएल, क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने मेंरवि पोतेॅ, आशिष द्विवेदी,दीनदयाल यादव, कृष्णा द्विवेदी, मूलचंद पटेल,अतुल सोनी,रवि देवांगन,कृष्णा यादव,विजय  चौहान,शंकरदास,शिवनाथ,प्रशांत, मनोज राव,दीपक,हेम सागर, सौमेन्द्र वानी,लखपत, टुकटुक,करन खलखो, पप्पू चंद्रा,संदीप,शौर्य, आयुष, चंद्र प्रकाश,सतीश मानिकपुरी,राजू पटेल,राहुल, विजय कंवर,अशोक चौहान,धनेस्वर चंद्रा,भागवत सिदार,दुर्गा बरेठ, आशिष चौहान, गोरे कंवर वार्ड क्रमांक 16 के युवा  साथियों का विशेष योगदान रहा।