
कोरबा:- कोहड़िया में क्रिकेट प्रीमियर लीग का रंगारंग आयोजन प्रारम्भ हो गया है प्रतियोगिता की स शुरुआत भाजयूमो के महामंत्री व नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक-16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने की इस अवसर पर कार्यक्रम के सम्बंध में नरेन्द्र देवांगन ने कहा की हम युवा है और युवाओं के रुचि व जज़्बों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है आयोजन का उद्देश्य युवाओं के प्रतिभा का सम्मान करना है इस अवसर पर विशेष रूप से रजनीश देवांगन युवा नेता आशिष कुमार द्विवेदी, रवि प्रकाश पोर्ते ,दिनदयाल यादव, करण,अतुल सोनी,देवेश देवांगन,प्रशांत चौहान,चंद्रप्रकाश पोर्ते,कपूर चंद पटेल,मूलचंद पटेल,वानी जी,संजय मानिकपुरी कृष्णा यादव,सतीश ,शौर्य, प्रदीप,पप्पू,राकेश चंद्रा,शिवम,राहुल राव,हरीश,शैलेन्द्र छत्रिय ,बाबा,राजा,नरेंद्र गोस्वामी, हेमसागर पटेल।


