इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा नगर निगम पार्षद भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन के मुख्य आतिथ्य में निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 डोलीपारा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

कोरबा:- जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 ढोढ़ीपारा में संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंतिम दिवस समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम पार्षद भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन उपस्थित होकर  कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले पर सैकड़ों जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता अंचल के ही नहीं अपितु संपूर्ण देश प्रदेश में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से खेलकूद में युवा वर्ग आज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं निश्चित ही खेलकूद के माध्यम से शारीरिक मानसिक विकास होता है कोई भी खेल हो खेल भावना के साथ खेलने से स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के साथ साथ भरपूर मनोरंजन होता है तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है जिले के प्रतिभागियों कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रत्येक खिलाड़ियों के लिए सहयोग हेतु यथासंभव प्रयास किया जाएगा,स्वामी विवेकानंद युवा समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में फ़ाइनल मुक़ाबला परसाईनाला व शक्ति के बीच खेला गया,जिसमें परसाईनाला विजय रहा,परसाईनाला को प्रथम हेतु 11000,शक्ति को दूसरा पुरस्कार 7000/-,एवं कूचेना को तीसरा 5000/- राशि व शील्ड प्रदान किया गया
इस अवसर पर भाजयुमो जिला प्रचार प्रसार  प्रमुख संजय मानिकपुरी,अतुल मिश्रा,भाजयूमो मंडल मंत्री आशीष,दिवेदी जी,बहारी रजक,भाजयूमो कोसाबाडी मंडल कार्यसमिति सदस्य रवि पोर्ते,प्रिन्स सोनी,मधु सूदन , भरत मैत्री, बहुरन यादव, अतुल मिश्रा, आदर्श राठौर, विनय श्रीवास,गुरुवार सिंह, संदीप रजक,महेश राठौर ,जय चौहान, रोहित कश्यप,संजीव राठौर,धनेश्वर सिदार,नरेन्द्र गोश्वामी,हेमसागर पटेल,दीपक चौहान, रवि महंत,अरुण, धीरज चौहान, आनंद , दीपक रजक, सीनू, बॉबी एवं दूरदराज़ से आए प्रतिभागी व दर्शकगणो की गरिमामयी उपस्थिति रही।