इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

कोरबा नगर निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन की अगुवाई में भाजपाइयों ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन, दशाश्वमेध घाट पर गंंगा आरती में सम्मिलित हुए

कोरबा:- कोरबा जिले के भाजपाइयों ने कोरबा नगर निगम पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन की अगुवाई में वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन कर गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा नदी के जल के साथ – साथ गंगा आरती की मान्यता धार्मिक तौर पर बहुत खास है, वैसे तो गंगा की कई आरती होती है लेकिन काशी की गंगा आरती खास होती है यही वजह है कि देश के कोने-कोने और विदेशी लोग गंगा आरती करने और देखने आते हैं। जिले के कार्यकर्ता पार्षद नरेंद्र देवांगन की अगुवाई में काशी विश्वनाथ की दिव्य स्वरूप का दर्शन किए। जिला महामंत्री युवा मोर्चा एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नमामि गंगे परियोजना से गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने व पुनर्जीवित करने के “नमामि गंगे” गंगा संरक्षण मिशन को ऐतिहासिक बताया। तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा की भव्य आरती से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाती है, शंखनाद घंटी डमरू की आवाज और मां गंगा के जयकारे के बीच गंगा की आरती होती है

घाट पर मेले जैसा माहौल होता है यही कारण है की गंगा आरती की पहचान पूरे दुनिया में है और तमाम जगह से लोग इसकी एक झलक पाने के लिए यहां आते हैं। गंगा आरती में नरेंद्र देवांगन के साथ दरी मंडल महामंत्री मनोज यादव, पूर्व महामंत्री अनिल यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल, दरी के पार्षद विजय साहू, भाजयुमो उपाध्यक्ष दर्री शैलेंद्र यादव, नवीन सिंह ,भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य अतुल सिंह राजपूत, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मन्नू राठौर साई,  पिछड़ा वर्ग मोर्चा सदस्य ओम प्रकाश साव कपूर चंद पटेल, भाजयुमो सदस्य दर्री नरेंद्र गोस्वामी हेम सागर पटेल सम्मिलित हुए।