
केंदवाहीबार जिला रायगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिला के उत्कृष्ट शिक्षकों को अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह रायगढ़ में दी शिक्षा की एक नया मिसाल।
अक्षय शिक्षण समिति रायगढ़ द्वारा विगत 3 वर्ष 2020, 2021, 2022 के अक्षय शिक्षा अलंकरण के लिए चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान अंश होटल रायगढ़ में किया। जिसमें कोरबा जिला से सर्वेश सोनी प्रधान पाठक बिंझरा को अक्षय शिक्षा सर्जक, व्याख्याता राकेश टंडन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा को अक्षय शिक्षा रत्न तथा राजकुमारी पटेल सहायक शिक्षिका पाली को अक्षय शिक्षा पुंज से अक्षय शिक्षा अलंकरण के विशिष्ट कैटेगरी से सम्मानित किया गया।
रायगढ़ जिला के केंदवाही बार के शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा छात्रों के अधिगम संबंधित कार्य का प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं की सीखने की प्रवृत्ति, सामान्य ज्ञान, किसी भी भाषा विषय के पाठ के अंतर्गत कोई भी शब्दों का बहुत ही अच्छे ढंग से विश्लेषण, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा किया गया जो अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह में शामिल शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए एक चुनौती एवं प्रेरणा का कार्य किया कि वे भी अपने छात्र छात्राओं को इस तरह से शिक्षित करें।
रायगढ़ जिला के विख्यात शिक्षाविद अक्षय कुमार पांडे के स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरबा जिला के 28 शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अक्षय शिक्षा अलंकरण के विविध केटेगरी में पुरस्कृत किया गया। यह जिला के शिक्षा विभाग सहित पूरे जिला वासियों के लिए गर्व का विषय है।
अक्षय शिक्षा अलंकरण हेतु शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए निर्धारित
मापदंड विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक की प्रमुख भूमिका तथा वह विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु सक्षम भी हो एवं कार्य करने के लिए तत्पर भी हो, शिक्षक पालकों समुदाय जनप्रतिनिधियों से निरंतर एवं जीवंत संपर्क तथा इन लोगों से विद्यालय एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु आवश्यक सहयोग लेने मे समर्थता हो, शिक्षक अपने साथी शिक्षकों को प्रभावशाली, प्रेरणादायी मार्गदर्शन देने में सक्षम हो जिसके फलस्वरूप साथी शिक्षक अपनी पुरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए तत्पर हो एवं उच्चाधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहे ,समय के साथ शिक्षक अपने स्वयं की क्षमता एवं दक्षता विकास के लिए सदैव तत्पर हो,शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है अतः शिक्षक सदैव सामाजिक सारोकारों के विषयों में अपनी सहभागिता देने में सक्षम हो ।
कोरबा जिला से मधुलिका दुबे, गीता देवी हिमधर, भोज सिंह राठिया, अजय प्रताप सिंह, सीमा पटेल, महावीर प्रसाद चंद्रा, क्रांति चंद्रा, राधेश्याम ध्रुवंशी, राजेंद्र कुमार कंवर, सुनीता चंद्रा, गुलाब सिंह डडसेना, ललित कुमार चंद्रा, संतोष कुमार वर्मा, संतोष कुमार कर्ष, हेमनारायण कौशल, भागबली केवट,अंजनी कुमार कश्यप, बेदराम जाटवर, लखनलाल धीवर, नंदिनी राजपूत, सुनील कुमार साहू, निशा चंद्रा, मंजू तिवारी, जगजीवन कैवर्त,स्नेहा शर्मा को अक्षय शिक्षा प्रबोधक के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बी आर पटेल ने किया ।के के तिवारी भूत पूर्व कुलपति सागर विश्वविद्यालय, वी पी चंद्रा प्राचार्य डाइट धमतरी, साधना पांडे परियोजना अधिकारी, फरहाना अली प्राचार्य हाई स्कूल कोरबा, सतीश पांडे जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, टी. पांडेय अध्यक्ष, अक्षय शिक्षण समिति रायगढ़ कार्यक्रम में उपस्थित थे।