
कोरबा/हरदी बाजार:- हरदी बाजार शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार में मनमोहन राठौर ने लगातार 4 वर्षो से छात्र हित के लिए काम करते आया है और इस साल भी छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो करके हरदी बाजार कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाया गया है ,अभी के समय में किसी को किसी के लिए एक मिनट का समय नहीं रहता है , फिर भी पूर्व NSUI ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन राठौर अपने कीमती समय देकर छात्रों के बीच रहकर छात्रों के समस्या का सामधान करते है और हमेशा इसी प्रकार छात्रों के लिए हल पल खड़ा रहूंगा , इस हेल्प डेस्क में उनके साथी शुभम पोर्ते, अमन चौहान, हरिशंकर , सफी खान, कुसुम केवर्ट, नंदनी यादव, NSUI का पूरा टीम सहयोग कर रहे है।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट