इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ़

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ का कार्यक्रम दिनांक 19.08.2022 शाम 04:00 बजे स्कूल मैदान पिंड्री में रखा गया था जिसमें एन कुमार बसंत विजेता रहा

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ का कार्यक्रम दिनांक 19.08.2022 शाम 04:00 बजे स्कूल मैदान पिंड्री में रखा गया था जिसमें एन कुमार बसंत विजेता रहा।

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ का कार्यक्रम दिनांक 19.08.2022 शाम 04:00 बजे स्कूल मैदान पिंड्री में रखा गया था जिसमें *एन कुमार बसंत* विजेता रहा।

*राजीव युवा मितान क्लब पिंडरी*

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ का कार्यक्रम दिनांक 19.08.2022 शाम 04:00 बजे स्कूल मैदान पिंड्री में रखा गया था जिसमें *एन कुमार बसंत* विजेता रहा।

नोट – इस प्रतियोगिता में कुल 48 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था सभी प्रतिभागी नियम का पालन करते हुऐ बारी बारी से अपना प्रदर्शन दिखाया जिसमे तीन–चार प्रतिभागी मटकी फोड़ने से बाल बाल बचे लेकिन कोई प्रतिभागी मटकी नही फोड़ पा रहा था दर्शकों में उत्साह और खुशी का माहौल छाया हुआ था कार्यक्रम आगे बढते – बढते अंतिम छोर पर पहुंच चुका था तभी *एन कुमार बसंत* आए और वे मटकी की तरफ आगे बढते हुए समझदारी से ठीक मटकी पर लाठी से प्रहार किया जिससे मटकी फूट गया और वे विजेता बन गए। उन्हें नगद राशि और उपहार से पुरुस्कृत किया गया।

पिछले वर्ष 2021 में *दीनानाथ निराला* विजेता रहे थे।

*विशेष योगदान*
यशवंत बसन्त
बंटी महेश
हितेश बसन्त
अरुण महेश
पडडा बसन्त
शिव महेश

राजीव युवा मितान क्लब पदाधिकारी –

*अध्यक्ष राजेंद्र बसंत*
*कोषाध्यक्ष मंजीत महेश*
*सचिव रामेश्वर बसंत*