
कोरबा/दीपका:- कुचेना वार्ड 62 में पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तनवीर अहमद जी प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस, विनय कौशल्या बिंझवार, विशिष्ट अतिथि-रहमान खान अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा,भरत मिश्रा जिला महासचिव ग्रामीण, संतोष सिंह ब्लाक कांग्रेस कमेटी दीपका, साहिद कुजूर पार्षद वार्ड61,सूरज सिंह, अफजल अली एल्डरमैन नगर पालिका दीपका, नवीन कुरकेजा प्रदेश सचिव उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता का फायनल मैंच देवगांव वर्सेस लिम्हा के बीच खेला गया जिसमें देवगांव बना कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम विजेता,द्वितीय विजेता लिम्हा, तृतीय विजेता बसंतपुर, चौथा विजेता कुचेना रहा। प्रथम विजेता टीम देवगांव को प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये नगद व शील्ड और उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 7हजार रुपये व शील्ड एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये व शील्ड,चौथा पुरस्कार 3 हजार रुपये व शील्ड कुचेना को दिया गया।

पुरस्कार वितरित करते हुए तनवीर अहमद ने कहां की
इस तरह के कर्यक्रम होना अच्छी पहल इस प्रयाश रहेगा कि कबड्डी प्लेयर की खेल से जुड़ा हर संभव मदद की जाएगी सभा का सम्बोधन रहमान खान एवं भरत मिश्रा ने भी किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश प्रजापति, शनिदेव देव कांग्रेस युवा नेता, शफी खान, राजेन्द्र कुर्रे, उमाशंकर, अभिनय कंवर, गोलू खान, प्रमोद कंवर, नूर मोहम्मद, तारीक अंसारी, सम्राट कंवर, अजय कंवर, विक्रम सिंह, भरतलाल बिंझवार, ज्ञान सिंह कंवर, कैलाश कंवर,राजेश कंवर,निरज बंजारे, शशि रंजन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
