
सारंगढ़ :- किसानों को हो रही परेशानी को लेकर एनएसयूआई के जिला महासचिव अमर जांगड़े ने ज्ञापन सौंपा, छत्तीसगढ की भुपेश बघेल की सरकार किसान हितौसी सरकार है जो किसानों को धान का सही समर्थन और सही बोनास दे रही है सरकार के अच्छे कार्यों के बावजूद अपेक्स बैंक सारंगढ़ में किसानों को घंटों लाईन लगना पड़ रहा है जिसको देखते हुए NSUI के साथियों के साथ अपेक्स बैंक सारंगढ़ पहुंच कर शाखा प्रबंधक जी को ज्ञापन दिया गया की किसानों को पैसा निकासी के लिए घंटों लाईन में लगना और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए हो रही समस्या का निवारण और ATM शीघ्र ही किसानों को प्रदान किया जाए ताकि किसी भी किसान को घंटों लाईन में लगना न पड़े । कांग्रेस की सरकार हमेशा किसानों के साथ सुख दुःख में खड़ी है उक्त मौके पर NSUI जिला महासचिव राकेश महंत, केशव टंडन ,युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव नवीन यादव धनेश भारद्वाज NSUI के युवा साथी अविरल यादव, राजा रावत, राजा पूरी गोस्वामी, श्रीकान्त जांगड़े, सुनील कोशले, चंद्रशेखर जटवार, नितेश श्रीवास वासु श्रीवास और NSUI के साथियों की उपस्थिति थी।
मोहन लहरे की रिपोर्ट