इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

कल नववर्ष में मंदिर एवं पर्यटक स्थल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्री राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने नाथलदाई मंदिर,चंद्रहासिनी देवी मंदिर का किया भ्रमण

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- चन्द्रपुर नाथलदाई मंदिर एवं मार्ग में कल नववर्ष के कारण बहुत भीड़ बनी रहती है अतः पुलिस एवं प्रशासन ने गुड़हेली चौक से ट्रक एवं भारी वाहनों को 1तारीख़ की सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक इन वाहनों को सरिया बारामकेला मार्ग से कोड़ातराई होते हुए रायगढ़ की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध