
सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- चन्द्रपुर नाथलदाई मंदिर एवं मार्ग में कल नववर्ष के कारण बहुत भीड़ बनी रहती है अतः पुलिस एवं प्रशासन ने गुड़हेली चौक से ट्रक एवं भारी वाहनों को 1तारीख़ की सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक इन वाहनों को सरिया बारामकेला मार्ग से कोड़ातराई होते हुए रायगढ़ की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध