
कोरबा/हरदीबाजार :- ग्राम धतूरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ जो आज 3 जनवरी से प्रारंभ होकर 10 जनवरी को सहस्त्रधारा,पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन के साथ विसर्जन होगा कथा दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होना है कथा व्यास पीठ से राष्ट्रीय भागवताचार्य पंडित रमाकांत महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा । यजमान णकेसवर प्रसाद तिवारी (मनहारण महाराज) संतोष देवी तिवारी, आजाद प्रसाद तिवारी, सपना तिवारी ।
