
कोरबा:- कलचुरी पब्लिक इंग्लिश स्कूल हरदी बाजार में गणतंत्र दिवस के 74 वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकियों के साथ आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से माधुरी चुलेश्वर राठौर समाज सेविका व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (महिला प्रकोष्ठ) मीरा रामशरण कंवर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व श्रीमती कांति मधुकर पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


साथ में संस्था संस्थापक धर्मेंद्र डहरवाल श्री रामशरण कंवर श्री जगदीश अग्रवाल श्री कमलेश राठौर श्रीमती सीमा चंद्रा उपस्थित थे माधुरी चुलेश्वर राठौर संबोधित करते हुए कहा भारतीय गणतंत्र की स्थापना का त्यौहार मना रहे हैं तथा आज ही के दिन भारतीय संविधान को लागू किया गया था तथा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश को एक संविधान बनाकर सौंपा था इस अवसर पर विद्यालय के द्वारा ध्वज वंदना झांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभात फेरी के साथ मिठाई व प्रसाद वितरण किया गया मुख्य रूप से धर्मेंद्र डहरवाल संस्था प्रमुख श्रीमती डिलेश्वरी डहरवाल प्रधानाचार्य कलचुरी पब्लिक स्कूल स्कूल व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं पालकगढ़ उपस्थित थे।