इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाबिलासपुर

कनकेश्वर धाम कनकी में शिव भजन का कार्यक्रम सोमवार को – विशु श्रीवास की आवाज में…

कोरबा/नोनबिर्रा:- कोरबा जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन काल से प्रसिद्ध ग्राम कनकी गांव के कनकेश्वर धाम में श्रावण माह के तीसरे सोमवार को कोरबा जिले कलाकर धवाईपुर के निवासी विशु श्रीवास के आवाज से कनकेश्वर धाम में गूंजेगा,पिछले दो वर्ष से कोरोनाकाल की वजह से कनकेश्वर धाम में सुना पड़ गया था मगर इस वर्ष 2022 में श्रावण माह में कनकेश्वर महादेव के मंदिर में भक्तो का ताता लगा हुआ है,वही श्रावण माह के हर सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जल,दूध, बेल पत्र,नारियल आदि चढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यो से श्रद्धालो दर्शन करने पहुंचते है। कनकेश्वर धाम के भोलेबाबा को दर्शन करने के लिए मंदिर प्रांगण से तीन से चार किलोमीटर दूर तक लाइन लगे रहते है जो इस बार यह नजारा देखने को मिल  रहे है वही श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शिव भक्तो को झूमने के लिए कोरबा जिला के कलाकार (गायक) विशु हावय मोर नाव के फेम विशु श्रीवास अपने टीम के साथ पहुंच रहे है यह कार्यक्रम सोमवार को सुबह 09 बजे से प्रारंभ जो देर शाम तक चलता रहेगा,मंदिर समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओ से अपील किये है कि इस श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शिव जी के दर्शन के साथ शिव भजनों का आनंद ले।

इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से गोलू श्रीवास की रिपोर्ट