इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

कनकेश्वर धाम कनकी में बोल बम कांवरिया संघ हरदीबाजार द्वारा श्रद्धालुओं को किया खीर प्रसाद का वितरण

कोरबा :- आज श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर बाबा कनकेश्वर धाम कनकी में बोल बम कांवरिया संघ हरदीबाजार के द्वारा खीर प्रसाद का भंडारा लगाकर बाबा के दर्शन में पहुंचे श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित विवेक (विक्की)जायसवाल,पंकज ध्रुवा,नरेंद्र अहिर,संजय केवट,बजरंग यादव,अगहन लाल पटेल,धनंजय धुरवा,चंद्रिका प्रजापति,शिव शंकर यादव,रमेश राठौर,भोला यादव,ओम प्रकाश कौशिक,परमेश्वर निर्मलकर,शनि यादव,राकेश निर्मलकर,जीतेंद्र यादव,रवि महंत,बबला मरकाम, आशुतोष बंजारे विशेष रूप से उपस्थित थे।

इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से दुर्गेश मरावी की रिपोर्ट