
कोरबा/उतरदा:- कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी के द्वारा ग्राम पंचायत उतरदा मे पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला जी, ग्राम पंचायत सरपंच ओमकार सिंह नेटी जी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनहरण सिंह ठाकुर जी, रामशरण कंवर जी, मनहरण राठौर, मानशय कश्यप,मुकेश बर्मन, देवी सिंह, मनमोहन राठौर,ऋषिकेष चौहान, दीपक राजपूत सत्या कंवर,लाखन सिंह, धेनुवा चौहान,पुष्पा कश्यप ,गौरी बाई,सरिता देवी आदि उपस्थित थे।
इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट
