
कोरबा:- जिले के एसईसीएल की कोयला खदान में आज एक फिर बड़ा हादसा हुआ है । कोयला लोड के लिए खदान में बनी बंकर का एक हिस्सा अचानक गिर गया । नीचे खड़े ट्रक का खलासी बनकर में दब गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । सूत्रों के अनुसार बंकर के गिरने से कोयला लोड के लिए खड़ी वाहन के खलासी राधेश्याम की मौत हो गयी है। बता दें कि एसईसीएल खदान रजगामार के सतह पर बंकर पर कोयला लोड के इंतजार में खड़ी ट्रक पर बंकर का एक हिस्सा गिर गया। इस घटना में एसईसीएल के एक कर्मचारी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने बचाव कार्य मे जुट गई है।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर रामपुर विधायक माननीय ननकी राम कंवर जी मृतक के परिजनों से मुलाकात की।


इंडिया टीवी न्यूज सच तक से बजरंग सिंह राठौर की रिपोर्ट