
छत्तीसगढ़:- एसईसीएल अप्रेंटिस प्रशिक्षु लगातार अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर विभिन्न आंदोलन करते आ रहे हैं बीते सोमवार से पुनः अप्रेंटिस कर्मियों ने एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में अनिश्चितकालीन धरना का आगाज कर दिया है अप्रेंटिस प्रशिक्षु ने एसईसीएल सीएमडी से मांग किया है कि जल्द से जल्द उनके नियमितीकरण की मांगों पर विचार करते हुए कोई सकारात्मक पहल करें लेकिन प्रबंधन की तरफ से अभी तक कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है जिससे अप्रेंटिस प्रशिक्षु बेतहाशा नाराज हैं पूर्व में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी अप्रेंटिसों के नियोजन के लिए एसईसीएल प्रमुख से वार्ता की लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुआ अप्रेंटिस के साथ हुए विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं एवं नियम विरुद्ध किए लिए काम के लिए अप्रेंटिसों में आक्रोश व्याप्त है सोमवार को सैकड़ों की संख्या में एसईसीएल मुख्यालय के सामने बेरोजगार अपरेंटिस कर्मी आंदोलन में शामिल हुए अप्रेंटिस के नियमितीकरण के मांग का समर्थन करने फाइट फार राइट के अध्यक्ष दीपक जायसवाल भी धरना स्थल पहुंचे और प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया,दीपका के अप्रेंटिस अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि जब तक अप्रेंटिस के हक में कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी साथ ही उन्होंने कहा कि अप्रेंटिस के नाम पर उन लोगों के साथ छलावा हुआ है, एसईसीएल प्रबंधन ने जनरल मजदूरों के जैसे अप्रेंटिसो से काम करवाया है जो कि नियम विरुद्ध है।

बिलासपुर अध्यक्ष ऋषि पटेल ने कहा कि एसईसीएल ने बिना बीटीसी किए खदानों में काम कराया है एवं किसी भी अप्रेंटिस कर्मी को ट्रेनिंग ऑफिसर उपलब्ध नहीं कराया गया था जिसके परिणाम स्वरूप कई दुर्घटनाएं हुई जिसमें एक अप्रेंटिस कर्मी की मौत हो गई तथा तीन अपरेंटिस कर्मी करंट से झुलस गए,नियमितीकरण की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से ऋषि पटेल, दीपक यादव, सद्दाम हुसैन, चिरंजीव यादव, सुमित सूर्यवंशी,महेंद्र राठौर, दीपक मरकाम, राकेश यादव, राकेश जगत, विदेश कुमार, अवनीश पांडे, सुरेश महिलांगे,संजय साहू, नवीन पाटनवार, नागेंद्र जगत, प्रमोद पटेल, शक्ति पटेल, जीवन टोप्पो,मनजीत साहू, घनश्याम, राकेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।