

कोरबा/हरदीबाजार:- शासकीय ग्राम्य भारतीय महाविद्यालय हरदीबाजार में एम. ए. हिंदी प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं का तृतीय सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आई.के. कौशिक विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ. अनिल पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र,श्री शिव कुमार दुबे, श्री हरनारायण कश्यप, श्री अजय पैकरा स्वागत समारोह में शामिल हो कर सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किये, स्वागत समारोह के कार्यक्रम में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. आई. के कौशिक ने नवागंतुक छात्र -छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षा पद्धति से अवगत कराया एवं सभी छात्र-छात्राओं की कुशलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में पूनम राज, प्रमिला, प्रीति,मनमोहन राठौर, सूरज छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदी तृतीय सेमेस्टर छात्राएं सुकृता, अनिता, दिलेश्वरी, बिंदिया,माधुरी,कीर्ति, गरिमा, दिव्य ज्योति, अन्नपूर्णा कार्यक्रम के आधार स्तंभ रहे।
