
रायगढ़ :- सत्पुरुष महर्षि छाल क्षेत्र के रहने वाले हैं, और युवाओं में अच्छी पैठ रखते है इसी लिए हाइकमान ने महर्षि पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिला की कमान सौंपी है।जिससे युवाओं में भारी उत्साह है और बधाई का तांता लगा है। वहीं सतपुरुष् महर्षि ने कहा मुझे रायगढ़ ज़िले में NSUI का ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष बनाए जाने पर शीर्ष व स्थानीय नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करता हु, मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी, सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, पीएल पुनिया जी भूपेश बघेल जी, मोहन मरकाम जी, उमेश पटेल जी,लालजीत राठिया जी , देवेंद्र यादव जी, आकाश शर्मा जी, राकेश पांडेय जी, नीरज पांडेय , उस्मान बेग, आरिफ़ जी का विशेष धन्यवाद।

मैं संगठन के कार्यो को ईमानदारी व निष्ठा से हमेशा की तरह निभाऊँगा। सत्पुरुष फ़िलहाल दिल्ली नगर निगम चुनाव में थे आज उनका ज़िले में आगमन हुआ व युवाओं द्वारा उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।