
कोरबा:- एक दिवसीय मांग पूर्णिमा उत्सव कबीर चौरा सेवा समिति बेला कछार द्वारा बेलाकछार में मनाया गया। जिसमें सात्विक चौका आरती समाज द्वारा किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टिकेश्वर सिंह राठिया जी जिला महामंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज दिलहरण दास महंत शामिल हुए राठिया ने आयोजक समिति को का आभार माना और धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया।,इस मौके पर रजगामार ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दास महंत , ग्रामीण बेलाकछार ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण दास महंत , संरक्षक रेशम दास, पार्षद श्री नारायण दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. आलोक सिंह , मण्डल महामंत्री गढ़ उपरोड़ा रवि मानिकपुरी ,कुदमुरा मंडल महामंत्री हेमलाल झारिया, उपसरपंच दोन्द्रों अमित कंवर , ग्राम पंचायत सचिव श्री मुखी सिंह कंवर , संतोष मानिकपुरी युवा संरक्षक, सह सचिव सुफल दास , हेमन्त दास एवम समस्त भारतीय मानिकपुरी समाज के माताएं, भाई- बहन उपस्थित थे।


बजरंग सिंह की रिपोर्ट